विवाहिता की हत्या, मिट्टी खोद निकाला शव

महम्मदपुर मकसूदन गांव का मामला ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही छापेमारी साहेबगंज : परसौनी रईसी पंचायत के महम्मदपुर मकसूदन में सोमवार की देर शाम पुलिस ने प्याज के खेत में गाड़े गये विवाहिता का शव बरामद किया. उसे पांच फीट जमीन के अंदर गाड़ा गया था. एसआइ एजाज खां ने सीओ सह मजिस्ट्रेट अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 4:04 AM

महम्मदपुर मकसूदन गांव का मामला

ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
साहेबगंज : परसौनी रईसी पंचायत के महम्मदपुर मकसूदन में सोमवार की देर शाम पुलिस ने प्याज के खेत में गाड़े गये विवाहिता का शव बरामद किया. उसे पांच फीट जमीन के अंदर गाड़ा गया था. एसआइ एजाज खां ने सीओ सह मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव को निकलवाया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान स्थानीय सुबास भगत की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. इस मामले में बबीता के चाचा मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुरनाग निवासी रामेश्वर भगत ने बबीता के पति सुबास भगत व ससुर ढोरा भगत समेत सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने ढोरा भगत को गिरफ्तार कर लिया है.
बबीता की मां उर्मिला देवी ने बताया कि तीन वर्ष पहले उन्होंने अपनी पुत्री की शादी महमदपुर मकसूदन निवासी ढोरा भगत के पुत्र सुबास भगत से की थी. उसे डेढ़ वर्षीय बच्चा है. उनका दामाद राजमिस्त्री का काम करता है. ग्रामीणों ने बताया कि बबीता की हत्या कर शव को प्याज के खेत में गाड़ दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर वे अपने परिजनों के साथ महम्मदपुर मकसूदन पहुंची. तब देखा कि उनकी पुत्री घर पर नहीं है. उसका डेढ वर्षीय बच्चा भी नहीं था. पूछने पर घर के सभी लोग टाल-मटोल करने लगे. धमकी देने पर कहने लगे कि तुम्हारी बेटी 10 हजार रुपए लेकर कहीं भाग गई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन से निकलवाया.
उनका कहना था कि उनका दामाद 24 जनवरी को उनके घर आया था. उसने दहेज में बाइक देने की मांग की थी. बाइक देने में असमर्थ होने की बात कहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. 26 जनवरी को बुरी तरह पिटाई कर उसकी हत्या करने के साथ ही शव को प्याज के खेत में गाड़ दिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version