जंक्शन से पांच अवैध वेंडर समेत छह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जंक्शन व ट्रेनों में खाद्य पदार्थ की अवैध तरीके से बिक्री करनेवाले पांच लोगाें को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीते गायघाट के विवेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, खाद्य पदार्थ बेचने के आरोप में सोनपुर के विजय कुमार, मिठनपुरा मुजफ्फरपुर के अजय, तेघरा के कर्पूरी कुमार, […]
मुजफ्फरपुर : जंक्शन व ट्रेनों में खाद्य पदार्थ की अवैध तरीके से बिक्री करनेवाले पांच लोगाें को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीते गायघाट के विवेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, खाद्य पदार्थ बेचने के आरोप में सोनपुर के विजय कुमार, मिठनपुरा मुजफ्फरपुर के अजय, तेघरा के कर्पूरी कुमार, समस्तीपुर के रकीब आलम व बांका के फुलचंद्र की गिरफ्तारी हुई है. इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने की है.