26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

48 पर प्राथमिकी, एसी कंटेनर में की तोड़फोड़

Advertisement

बेला में दूसरे दिन तीन फैक्टरियों पर छापा, एक में िमला बीफ मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में लगातार दूसरे दिन बड़े पैमान पर विदेशों में बीफ भेजने के कारोबार का खुलासा हुआ है. मंगलवार देर शाम दिल्ली से आयी टीम के साथ एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बियाडा की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बेला में दूसरे दिन तीन फैक्टरियों पर छापा, एक में िमला बीफ

मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में लगातार दूसरे दिन बड़े पैमान पर विदेशों में बीफ भेजने के कारोबार का खुलासा हुआ है. मंगलवार देर शाम दिल्ली से आयी टीम के साथ एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बियाडा की तीन फैक्टरियों में छापेमारी की. बंद पड़ी आलम लेदर फैक्टरी में अंदर घुसते ही टीम के सदस्य चौंक गये. अल्फा फैक्टरी की तरह ही आलम कंपनी के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था. मौके से दो सौ किलो बीफ के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छानबीन में पता चला कि यह फैक्टरी काफी दिनों से बंद पड़ी थी. बियाडा के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मो हामिद उर्फ हनीफ के नाम से आवंटन है. जांच में पता चला है कि बंद पड़ी फैक्टरी से
48 पर प्राथमिकी
जोर्या फूड के नाम
से कारोबार किया जा रहा था. वही दो अन्य फैक्टरी में चमड़ा के कारोबार किये जाने पर टीम के सदस्यों ने पूछताछ की.
एसी कंटनेर मेंं तोड़फोड़ कर चालक को पीटा
शाम छह बजे के आसपास हरियाणा नंबर की एक एसी कंटेनर बीफ लोड करने पहुंची थी. इसी बीच फैक्टरी के पास स्थानीय लोगों की भीड़ देख चालक गाड़ी तेजी से लेकर भागने लगे. शक होने पर लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ कर जम कर पीट दिया. कंटेनर में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि मिठनपुरा थानेदार विजय राय के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.पूछताछ में वह चावल लोड करने की बात पुलिस को बतायी. लोगों का कहना था कि एसी कंटेनर में चावल लोड की बात बोल कर वह झांसा दे रहा है.
अंकित समेत 48 पर प्राथमिकी
बेला थानेदार केएन मांझी के बयान पर अंकित कपूर समेत 48 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महेश बाबू चौक के डॉ परवेज अख्तर, लालू राम, बिंदी पासवान, चंदेश्वर राम, जमशेद अली, मो शकीमुल, बाबुल इस्लाम, टाइगर, गुड्डू, दुलारे, सद्दाम, अरमान, शमसुल्लाह, एमराम, नियाज, सैफ अली, चांद, कुर्बान, कयूम, इरशाद, नौशाद, सगीर , रूस्तम,फिरोज, मुस्तफा सहित अन्य को आरोपित किया गया है.
वर्जन
बंद पड़ी आलम लेदर फैक्टरी में भी हो रहा था कारोबार
लेदर कारोबार के दौरान अंकित से हुई थी परवेज की पहचान
लेदर फैक्टरी चलाने और कोलकाता में कारोबार के दौरान अंकित कपूर से डॉ परवेज अख्तर की जान-पहचान हुई थी. अंकित कोलकाता में ही लेदर का कारोबार करता था. इसके बाद अंकित ने दिल्ली में 2013 में जीएफआइ कंपनी के नाम से पैकिंग कंपनी खोली. वह दिल्ली के पहाड़गंज का रहनेवाला है. नवंबर 2013 में परवेज ने अलफा लेदर कंपनी को मीट पैकिंग कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए बियाडा को आवेदन दिया था. उसने लिखा था कि लेदर
लेदर कारोबार के
कंपनी घाटे में चल रही है, इसलिए उसे लेदर कंपनी को मीट पैकिंग कंपनी में बदलने की अनुमति दी जाये. बियाडा को परवेज ने कंपनी बदलने के लिए जो कागजात दिये थे, उसमें जॉब की बात भी कही थी. वर्ष 2014 में बियाडा से परवेज को कंपनी बदलने अनुमति मिल गयी.
बेला में बंद पड़ी फैक्टरी में दूसरे दिन छापेमारी की गयी. एक से कारोबार होने का पता चला है. बियाडा के पदाधिकारी से कागजात की मांग की गयी है.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें