21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में बाइक की मांग को ले विवाहिता की गला दबा हत्या

मझौलिया : दहेज में एक बाइक की मांग को लेकर नौतनखुर्द पंचायत के मरचैया गांव में विवाहिता रबेया खातून(24)वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान […]

मझौलिया : दहेज में एक बाइक की मांग को लेकर नौतनखुर्द पंचायत के मरचैया गांव में विवाहिता रबेया खातून(24)वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मृत विवाहिता के पिता हाजी हुसैन अंसारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमे विवाहिता के पति तौफीक अंसारी, ससुर मनीर अंसारी, सास और दो देवरों रफीक अंसारी और सफीक अंसारी को आरोपित किया गया है.

घटना 30 जनवरी की अहले सुबह की है. पुलिस ने आरोपितों के घर पर तालाबंदी कर सरपंच के जिम्मे चाभी सौंप दिया है. घर पर पुलिस का पहरा भी बिठा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया खैरा टोला निवासी हाजी हुसैन ने अपने बेटी रबेया की शादी वर्ष 2015 में धूमधाम से किया. पिता ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये की लागत से गहना, कपड़ा, बर्तन आदि दिया. ससुराल वालों के बाइक की मांग अधूरी रह गयी. इधर तीन माह पूर्व तौफीक अंसारी अपने बहन की शादी किया उसमे उसे दहेज में बाइक देना था. दहेज लेकर दहेज देने के लिए मांग बढ़ती गयी. रबेया ने इसकी जानकारी मोबाइल से परिजनों को दी, जब राबेया के पिता ने बाइक नही दिया तो उसकी हत्या कर दी. शव को छुपाने के फिराक में थे तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक के परिजन जबतक पहुंचे तबतक ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है.
मझौलिया के मरचैया गांव का मामला
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घर छोड़ कर आरोपित फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें