उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वाली है पीड़िता
Advertisement
मकान मालिक ने की बीएचएमएस की छात्रा से छेड़खानी, प्राथमिकी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वाली है पीड़िता एक माह से माड़ीपुर में किराये के मकान में रहकर दे रही थी परीक्षा मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में किराये के मकान में रहकर परीक्षा दे रही बीएचएमएस की एक छात्रा से मकान मालिक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में […]
एक माह से माड़ीपुर में किराये के मकान में रहकर दे रही थी परीक्षा
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में किराये के मकान में रहकर परीक्षा दे रही बीएचएमएस की एक छात्रा से मकान मालिक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग निकला. मोबाइल पर उसने पूरे मामले की जानकारी थानेदार संजीव शेखर झा को दी. सूचना मिलने के बाद जमादार जीएस ठाकुर को थानेदार ने मौके पर भेजा. छात्रा अपना पूरा सामान लेकर पुलिस के साथ थाने चली आयी. घटना के बाबत पीड़िता ने मकान मालिक पर छेड़खानी करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार ने छात्रा की सुरक्षा को देखते हुए उसे बालिका गृह भेज दिया. जमादार गजेंद्र सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
छात्रा ने बताया कि वह माड़ीपुर इलाके में किराये की मकान में रहकर बीएचएमएस की परीक्षा दे रही थी. उसके साथ दो और लड़कियां कमरे में रुकी थीं. दोनों परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस कुशीनगर लौट गयीं. चार फरवरी को अगला पेपर होने के कारण वह घर नहीं गयी. इस बीच मंगलवार की रात आठ बजे मकान मालिक ने उसके साथ छेड़खानी की. शोर मचाने पर एक युवक ने उसकी जान बचायी.
पूरे दिन थाने पर बनी रही गहमागहमी : छात्रा से छेड़खानी की घटना को लेकर बुधवार को पूरे दिन थाने पर गहमागहमी बनी रही. माड़ीपुर इलाके के आधा दर्जन जनप्रतिनिधि पूरे दिन थाने पर डटे रहे. इस दौरान वे पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते दिखे. थानेदार ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
पुलिस सूत्रों की माने, तो छात्रा के परिजनों से सहमति मिलने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उसे बालिका गृह भेजा गया है. लेकिन, उसका अधिकांश सामान थाने पर ही है. वह पिछले साल भी परीक्षा के दौरान उसी मकान मालिक के यहां रुकी थी.
बुधवार की शाम दुबारा जांच को पहुंची पुलिस टीम : मामले की गंभीरता को देख बुधवार की शाम दुबारा काजीमोहम्मदपुर पुलिस माड़ीपुर स्थित आरोपित के घर पर पहुंची. वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की. करीब दो घंटे तक छानबीन के बाद पुलिस टीम थाने वापस लौटी. हालांकि, बुधवार
देर शाम तक छात्रा की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही छात्रा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है िक मदद करनेवाले लड़के का छह घंटे तक कमरे में बंद रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement