नशे में धुत शराब कारोबारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के चंदन बखरी में शराब कारोबारी की पार्टी में हो रही थी. इसमें शराब पीने-पिलाने का दौर चल रहा था. इसी बीच किसी ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को धर दबोचा. उसकी पहचान थाने के खलीकपुर गांव निवासी […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के चंदन बखरी में शराब कारोबारी की पार्टी में हो रही थी. इसमें शराब पीने-पिलाने का दौर चल रहा था. इसी बीच किसी ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को धर दबोचा. उसकी पहचान थाने के खलीकपुर गांव निवासी ललन कुमार राय के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित शराब कारोबारी है. वह पहले कई खेप शराब मंगवा चुका है. पांच जनवरी को चकहबीबुल्लाह गांव में पंतजलि सरसों के तेल के ट्रक में शराब की बड़ी खेप ललन व धर्मेंद्र कुमार ने मिल कर मंगवायी थी. पकड़े गये कारोबारी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
24 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर. जंक्शन से जीआरपी ने 24 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी समस्तीपुर के सरायरंजन का रहनेवाला अमरबहादुर है. वह लुधियाना से शराब लेकर जंक्शन पहुंचा था.