वाहन 4 सॉफ्टवेयर चालू 45 मिनट में कटे 40 टोकन
मुजफ्फरपुर : परिवहन कार्यालय में नया सॉफ्टवेयर वाहन 4 गुरुवार को चालू हो गया. इससे काम की स्पीड बहुत बढ़ गयी है. इसके चालू होने के बाद महज 45 मिनट में ही 40 गाड़ियों का टैक्स टोकन काटा गया.डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर चालू हो चुका है. इंटरनेट थोड़ा स्लो चल […]
मुजफ्फरपुर : परिवहन कार्यालय में नया सॉफ्टवेयर वाहन 4 गुरुवार को चालू हो गया. इससे काम की स्पीड बहुत बढ़ गयी है. इसके चालू होने के बाद महज 45 मिनट में ही 40 गाड़ियों का टैक्स टोकन काटा गया.डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर चालू हो चुका है. इंटरनेट थोड़ा स्लो चल रहा है. शुक्रवार को सामान्य दिनों की तरह सभी काम होंगे.
बिहार के सभी जिलों में नया सॉफ्टवेयर लागू होने के बाद वाहन एजेंसियों में निबंधन का काम शुरू हो जायेगा. करीब एक सप्ताह बाद वाहन एजेंसियों को रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगिन आइडी व पासवर्ड मुहैया कराया जायेगा. नये सॉफ्टवेयर से वाहन मालिक को एजेंसी में ही रजिस्ट्रेशन व नंबर उपलब्ध होगा. टैक्स संबंधी सभी काम तेजी से होंगे.