19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-जनकपुर रेल लाइन को 11 गांवों की जमीन का अर्जन

सब रजिस्ट्रार से मांगी गयी थी जमीन की किस्म के अनुसार सूची मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-जनकपुर रेल लाइन को लेकर 11 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा. इस संबंध में भू-अर्जन पदाधिकारी ने संबंधित गांवों की जमीन की किस्मवार कीमत उपलब्ध कराने के लिए सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखा था. इसके आलोक में सब रजिस्ट्रार ने […]

सब रजिस्ट्रार से मांगी गयी थी जमीन की किस्म के अनुसार सूची

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-जनकपुर रेल लाइन को लेकर 11 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा. इस संबंध में भू-अर्जन पदाधिकारी ने संबंधित गांवों की जमीन की किस्मवार कीमत उपलब्ध कराने के लिए सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखा था.
इसके आलोक में सब रजिस्ट्रार ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को संबंधित की जमीन के किस्म के अनुसार उसकी कीमत की सूची उपलब्ध करा दी है.
मौजा (गांव) का नाम व जमीन की कीमत
गांव व्यावसायिक आवासीय विकासशील दो फसल एक फसला
घनश्यामपुर 68,000 55,000 38,000 10,000 4500
मधुवन बेशी 30,000 28,000 20,000 10,000 3800
बेशी बैजनाथ 30,000 25,000 18,000 8,000 3500
हरपुर बेशी 35,000 30,000 22,000 11,000 5000
नयागांव 47,500 25,000 20,000 10,000 4000
कल्याणपुर 45,000 35,000 24,000 12,000 5000
शंकरपुर 38,000 30,000 20,000 10,000 3000
गोपालपुर विशुनपुर 45,000 30,000 20,000 8000 4000
औराई 1,55,000 80,000 55,000 18,000 8000
खेतलपुर 60,000 35,000 28,000 13,000 5500
रतवारा बिंदवारा देवरिया 80,000 45,000 36,000 22,000 10,000
(रुपये प्रति डिसमिल किस्म के अनुसार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें