अंकित कपूर की संपत्ति को सर्च एंड सीज का कोर्ट ने दिया आदेश
मुजफ्फरपुर : बीफ माफिया अंकित कपूर के संपत्ति को पुलिस सर्च एंड सीज करने का आदेश पुलिस ने दिया है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद अब पुलिस उसके विभिन्न शहरों की अकूत संपत्ति का सत्यापन कर वहां सर्च करेगी. इसके बाद वहां बरामद आपत्तिजनक सामान को सीज भी करेगी. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता स्थित […]
मुजफ्फरपुर : बीफ माफिया अंकित कपूर के संपत्ति को पुलिस सर्च एंड सीज करने का आदेश पुलिस ने दिया है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद अब पुलिस उसके विभिन्न शहरों की अकूत संपत्ति का सत्यापन कर वहां सर्च करेगी. इसके बाद वहां बरामद आपत्तिजनक सामान को सीज भी करेगी.
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता स्थित अंकित के संस्थानों में होगी छापेमारी
सोमवार को बेला फेज-टू स्थित अल्फा लेदर इंडस्ट्री से बरामद बीफ मामले में आरोपित अंकित कपूर पर पुलिस की दबिश बढ़ती ही जा रही है. पुलिस उसके दिल्ली,मुंबई और कोलकाता स्थित संपत्ति का सत्यापन कर वहां छापेमारी की रणनीति बना रही है. छापेमारी में चार सौ टन बीफ बरामद होने के बाद पुलिस अंकित कपूर,डॉ. परवेज सहित 48 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. इसके बाद बुधवार को उपरोक्त दोनों बीफ माफिया के गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.
सुनवाई के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस अंकित कपूर के संपत्ति को सर्च और सीज करने के लिए कोर्ट को आवेदन दिया . आवेदन पर सुनवाई के बाद पुलिस इस मामले में आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए पुलिस दिल्ली,मुंबई और कोलकाता पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया है. उसके दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल,व्यावसायिक कमेटी क्लब,कोलकाता के जेसोर रोड स्थित बारासात में बीफ की फैक्ट्री और कोल्ड स्टोर,मुंबई और पूना में लीज पर ली गयी कई फैक्टरी सहित अन्य अकूत संपत्ति के संबंध में वहां की पुलिस से जानकारी इकठ्ठा कर रही है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
अल्फा लेदर और आलम लेदर इंडस्ट्रीज से बरामद बीफ मामले में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम शहर के माड़ीपुर,मेहंदी हसन चौक,ब्रह्मपुरा के साथ ही शहर के कई जगहों पर छापेमारी किया है. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कोई सफलता नहीं मिल सकी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बगल के जिले समस्तीपुर,वैशाली,सीतामढ़ी,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है. आरोपितों के हुलिया उपलब्ध कराते हुए उनके गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है.