बिहार : मुजफ्फरपुर पहुंचे सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत, आज किसानों के साथ करेंगे बैठक
मुजफ्फरपुर : सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत मंगलवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. सदातपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में उनका रात्रि विश्राम होगा. बुधवार की सुबह नौ बजे वह किसानों के साथ बैठक करेंगे. पूरे बिहार से हर जिले से दो-दो किसानों को आमंत्रित किया गया है. देर शाम बस्ती प्रमुख के […]
मुजफ्फरपुर : सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत मंगलवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. सदातपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में उनका रात्रि विश्राम होगा. बुधवार की सुबह नौ बजे वह किसानों के साथ बैठक करेंगे. पूरे बिहार से हर जिले से दो-दो किसानों को आमंत्रित किया गया है.
देर शाम बस्ती प्रमुख के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है. इधर, उनकी सुरक्षा को लेकर एनएच से लेकर पूरे इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है. खुफिया विभाग के साथ ही कांटी सहित कई थाने की पुलिस की तैनाती कार्यक्रम स्थल के पास की गयी है.