दूसरे दिन पहले शिफ्ट में 19676 परीक्षार्थी शामिल हुए
55 केंद्रोंं पर 20027 परीक्षार्थियों का था आवंटन दूसरे शिफ्ट में 148 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, नौ अनुपस्थित रहे दोनों पाली की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई रस्टीकेट नहीं हुआ ऑब्जेक्टिव सवालों ने दी परीक्षार्थियों को राहत मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव ने परीक्षार्थियों को काफी राहत दी है. […]
55 केंद्रोंं पर 20027 परीक्षार्थियों का था आवंटन
दूसरे शिफ्ट में 148 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, नौ अनुपस्थित रहे
दोनों पाली की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई रस्टीकेट नहीं हुआ
ऑब्जेक्टिव सवालों ने दी परीक्षार्थियों को राहत
मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव ने परीक्षार्थियों को काफी राहत दी है. अब 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव व 50 प्रतिशत सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा रहे हैं. सुबह की पाली भाषा की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव पेपर ने मदद दी. एलएस कॉलेज में परीक्षा दे रहे अनुकूल कुमार का कहना था कि पहले दिन ओएमआर शीट को लेकर मन में डर बना हुआ था. लेकिन, परीक्षा कक्ष में जब कॉपी व ओएमआर शीट मिली, तो काफी अच्छा लगा. ऑब्जेक्टिव सवाल सही होने पर पूरे नंबर मिलेंगे, जिससे स्कोरिंग अच्छी होने की संभावना है. वहीं, राजू का कहना था कि जब से पैटर्न बदलने की जानकारी मिली थी, तब से ही डर लग रहा था. लेकिन यह अच्छा सिस्टम है.