कांटी में सड़क दुर्घटना, बैंक अधिकारी समेत तीन की मौत, चार घंटे के दौरान सड़क हादसे में पांच की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले में चार घंटे के दौरान कांटी व सिवाईपट्टी इलाके में सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गयी. बुधवार देर रात 11.30 बजे सदातपुर के पास ऑल्टो कार पर सवार को-ऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर विनोद पांडेय समेत तीन की मौत हो गयी. घटना के समय कार में उनके मामा राजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 5:17 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में चार घंटे के दौरान कांटी व सिवाईपट्टी इलाके में सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गयी. बुधवार देर रात 11.30 बजे सदातपुर के पास ऑल्टो कार पर सवार को-ऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर विनोद पांडेय समेत तीन की मौत हो गयी. घटना के समय कार में उनके मामा राजन मिश्र व कांटी कुशी के शिवपूजन ठाकुर भी सवार थे.

तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि तीनों कार से कांटी के कुशी जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से हादसा हुआ है. विनोद सदर थाने के यादवनगर मोहल्ले में रहते थे. वह मूल रूप से कथैया थाने के हरदी गांव के थे. वहीं राजन मिश्र जैतपुर ओपी के बसरा गांव के थे. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को
एसकेएमसीएच ले आयी. शिव पूजन ठाकुर का पूर्व में छिन्नमस्तिका मंदिर के पास ठाकुर ढाबा नाम से होटल था. उन्हें तीन पुत्र हैं. बड़ा लड़का राकेश व मंझला रीतेश दिल्ली में काम करता है. छोटा बेटा रत्नेश सूचना मिलते ही गांव से एसकेएमसीएच पहुंचा. घटना के बाद तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. देखें पेज तीन भी

Next Article

Exit mobile version