चालक को पिस्टल दिखा अटैची लदी पिकअप लूटी

मुजफ्फरपुर : झपहां ओवरब्रिज के समीप शनिवार की देर रात चालक को पिस्टल दिखा बाइक सवार तीन बदमाशों ने अटैची लदी पिकअप लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. घटना के समय पिकअप बखरी से अटैची लोड कर सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया जा रही थी. चालक करीब तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:14 AM
मुजफ्फरपुर : झपहां ओवरब्रिज के समीप शनिवार की देर रात चालक को पिस्टल दिखा बाइक सवार तीन बदमाशों ने अटैची लदी पिकअप लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. घटना के समय पिकअप बखरी से अटैची लोड कर सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया जा रही थी.
चालक करीब तीन बजे सुबह में अहियापुर थाने पहुंच पूरे मामले की जानकारी दी. गश्ती पुलिस चालक को लेकर मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. लेकिन, अपराधियों का कुछ सुराग नहीं मिल पाया. रविवार की सुबह करीब 11 बजे कांटी थाने के रोशनपुर निवासी पिकअप मालिक पवन कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी.
इसमें बाइक सवार तीन बदमाश को आरोपित किया है. पिकअप मालिक ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे सरैया थाने के भटौलिया निवासी चालक मुन्ना राय बखरी स्थित फैक्टरी से अटैची पिकअप पर लोड कर सीतामढ़ी जिले के लिए निकला. झपहां ओवरब्रिज के पास चालक पेशाब करने के लिए रुका. इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गये.
चालक से चाबी छीनने का प्रयास किया. इसके बाद पिस्टल दिखा गाड़ी लेकर फरार हो गये. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिली है. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version