शहर आने के लिए बूढ़ी गंडक पर तीन पुल

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण हो जाने पर शहर आने-जाने के लिए तीन पुल हो जायेंगे. चंदवारा में निर्माणाधीन पुल इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद है. अखाड़ाघाट पुल के समांतर दो अन्य पुल के निर्माण होने से न सिर्फ शहर में आना-जाना आसान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:16 AM
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण हो जाने पर शहर आने-जाने के लिए तीन पुल हो जायेंगे. चंदवारा में निर्माणाधीन पुल इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद है. अखाड़ाघाट पुल के समांतर दो अन्य पुल के निर्माण होने से न सिर्फ शहर में आना-जाना आसान हो जायेगा, बल्कि शहर के बड़े हिस्से के विकास के लिए वरदान साबित होगा. फिलहाल, जिले के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र से आनेवाले लोगों के लिए अखाड़ाघाट पुल है, जो हर दिन जाम की जद में रहता है. पर्व त्योहार व लगन के मौसम में तो पुल दिन में दो तीन बार जाम रहता है.
जाम में फंसे लोग घंटों परेशान होते हैं. देर तक जाम रहने पर शहर आने के लिए दादर पुल होकर चक्कर लगाना होता है. इधर, अखाड़ाघाट बांध रोड के चौड़ीकरण दादर पुल के पास जोड़ने से शहर को रिंग रोड मिल जायेगा. बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक व जूरन छपरा आनेवाले लोग बहुत कम समय में गंतव्य तक पहुंच जायेंगे.
सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक जाने वाली सड़क मरीन ड्राइव के विस्तार व चौड़ीकरण होने से शहर के आधे जाम की समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा. लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, कंपनीबाग व सरैयागंज में लगने वाली जाम पर काफी हद तक लगाम लग जायेगा. समांतर रास्ता खुल जाने से सरैयागंज की ओर आनेवाले लोग कम समय में पहुंच जायेंगे. शहर में प्रवेश करने वाले बड़े स्कूल वाहनों का दबाव भी कम होगा.

Next Article

Exit mobile version