आक्रोश.बेला फेज वन में है फैक्टरी, मौके पर पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर : बेला गांव के लोगों ने बेला फेज वन स्थित राइस मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रविवार को स्थानीय ग्रामीण भीमसेरिया एग्राे प्राइवेट लिमिटेड पहुंच जम कर हंगामा किया. गांव वालों का कहना था कि राइस मिल से उड़ रहे डस्ट ने उन लोगों का रहना मुश्किल कर दिया है. राइस मिल से प्रदूषण फैल रहा है. डस्ट से लोगों को सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
फैक्टरी के सामने हंगामे की सूचना पर पहुंची बेला व मिठनपुरा थाना पुलिस लोगों को समझाने में जुट गयी. लेकिन, लोगों का कहना था कि जब तक फैक्टरी बंद नहीं होगी, वे लोग यहीं रहेंगे. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में फैक्टरी को बंद करा दी. इसके बाद स्थानीय लोग अपने घर लौटे. मिठनपुरा थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने कहा कि फैक्टरी मालिक व स्थानीय लोगों के बीच समझौता कराया जायेगा. इसके बाद फैक्टरी चालू की जायेगी. थोड़ी देर बाद ही फैक्टरी मालिक श्याम सुंदर भीमसेरिया के साथ स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमें यह समझौता हुआ कि अगर और यंत्र लगाने से डस्ट कम हो सकता है, तो उसे लगाया जाये. समझौते के बाद फैक्टरी चालू हुई.
मशीन की आवाज से जीना दूभर : रिंकू कुमार, कुंदन, राम भजन, राजेंद्र, विजय, मुकुल, नीरज, दीपक, रामजीत, देवमणि आदि ने बताया कि राइस मिल की डस्ट से घरों के छत मोटी परत जम गयी है. साथ ही जब मशीन चलती है, तो आवाज की वजह से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो जाता है. डस्ट उड़ने से आसपास का पानी भी गंदा हो रहा है.
इसे मवेशी भी पानी नहीं पी रहे हैं. प्रशासन से लोगों ने अविलंब राइस मिल बंद कराने की मांग की है. इधर, राइस मिल मालिक श्याम सुंदर भीमसेरिया का कहना है कि मिल नियम के मुताबिक चल रहा है. एनओसी ली गयी है, इसके बाद ही फैक्टरी चलायी जा रही है.