बिहार : अब जिले में सभी पेट्रोल पंप पर खुलेंगे प्रदूषण जांच केंद्र

कुमार गौरव मुजफ्फरपुर: बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग सूबे के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच खोलने की तैयारी कर रहा है. विभाग के सचिव ने सूबे के सभी डीटीओ से कहा है कि वे अपने-अपने जिले में सभी ऑयल कंपनियों के पेट्रोल पंपों की सूची के साथ वहां प्रदूषण जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:19 AM
कुमार गौरव
मुजफ्फरपुर: बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग सूबे के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच खोलने की तैयारी कर रहा है. विभाग के सचिव ने सूबे के सभी डीटीओ से कहा है कि वे अपने-अपने जिले में सभी ऑयल कंपनियों के पेट्रोल पंपों की सूची के साथ वहां प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की संभावना को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.
पटना में 13 फरवरी को सभी ऑयल कंपनियों के वरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें जल्द से जल्द सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच खोलने पर निर्णय होगा. विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जो आवेदन पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के आलोक में यह पहल की गयी है. मेट्रो सिटी में सभी कंपनियों के पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र हैं. इससे वाहनों की प्रदूषण जांच आसानी से हो जाती है.
जिले में एक दर्जन प्रदूषण जांच केंद्र: जिले में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या करीब साढ़े चार लाख हैं. वहीं, प्रदूषण जांच केंद्र की संख्या करीब एक दर्जन हैं. पहले तो केवल व्यावसायिक वाहन वाले ही प्रदूषण की जांच कराते थे, लेकिन सरकार की ओर से जब निजी वाहनों के प्रदूषण की जांच शुरू हुई और जुर्माना किया जाने लगा, तो ये निजी वाहन मालिक भी अपने वाहनों की जांच कराने लगे. लेकिन, प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या कम होने के कारण वहां वाहन मालिकों की काफी भीड़ होती है. इसमें कुछ जगहों पर अधिक पैसे लेने की शिकायत भी है. लेकिन समय-समय पर इसकी निरंतर जांच नहीं हो पाने के कारण लोगों को परेशानी होती है.
जिले में हैं 156 पेट्रोल पंप: वर्तमान में जिले में सभी ऑयल कंपनियों के पेट्रोल पंप की संख्या करीब 156 है.अगर सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाते हैं, तो वाहन मालिकों को प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने में आसानी होगी. मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने कहा कि पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके लिए परिवहन विभाग को सख्त होना होगा. वाहनों से बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सख्ती से जांच करनी होगी. बड़े शहरों में सभी पंपों पर यह व्यवस्था है. कुछ साल पहले इसके लिए पहल हुई, लेकिन बात ठंडे बस्ते में चली गयी.

Next Article

Exit mobile version