RSS प्रमुख मोहन भागवत पर परिवाद, 15 को सुनवाई, जानें…क्या हैं मामला
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय निवासी एम राजू नैयर ने सैनिकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सीजेएम कोर्ट में आरएसएसएस प्रमुख मोहन मधुकर राव उर्फ भागवत पर परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिये एसडीजेएम पूर्वी के न्यायालय में मामले को भेज दिया. अब 15 फरवरी […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय निवासी एम राजू नैयर ने सैनिकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सीजेएम कोर्ट में आरएसएसएस प्रमुख मोहन मधुकर राव उर्फ भागवत पर परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिये एसडीजेएम पूर्वी के न्यायालय में मामले को भेज दिया. अब 15 फरवरी को एसडीजेएम पूर्वी सुनवाई करेंगे.
राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि जिला स्कूल मैदान में 11 फरवरी को मोहन भागवत ने अपने भाषण के दौरान देश के सैनिकों पर अपमान जनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा था कि सेना देश में जंग के लिये छह माह में तैयार होगी. वही हमारे कार्यकर्ता तीन दिन में तैयार हो जायेंगे. उनके बयान से देश के सैनिक अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…बोली मायावती, अगर भागवत को अपने स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा, तो फिर सरकारी खर्चें पर…