साक्ष्य जुटाने को अविनाश के ऑफिस पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस
शेयर कारोबारी हत्याकांड ऑफिस स्टाफ ने पुलिस को सौंपा गायब लैपटॉप का बिल ऑफिस में लगे कंप्यूटर सिस्टम के बारे में ली जानकारी मुजफ्फरपुर : शेयर कारोबारी अविनाश तिवारी की हत्या के मामले में मंगलवार को साक्ष्य जुटाने के लिए ब्रह्मपुरा पुलिस चेंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित अविनाश तिवारी के ऑफिस पहुंची. परिजनों की मौजूदगी […]
शेयर कारोबारी हत्याकांड
ऑफिस स्टाफ ने पुलिस को सौंपा गायब लैपटॉप का बिल
ऑफिस में लगे कंप्यूटर सिस्टम के बारे में ली जानकारी
मुजफ्फरपुर : शेयर कारोबारी अविनाश तिवारी की हत्या के मामले में मंगलवार को साक्ष्य जुटाने के लिए ब्रह्मपुरा पुलिस चेंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित अविनाश तिवारी के ऑफिस पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने ऑफिस का ताला खोला. ऑफिस कर्मी दीपक कुमार समेत तीन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. करीब तीन घंटे तक पुलिस बारी- बारी से ऑफिस कर्मी दीपक कुमार, उक्त मकान के रेंटर और एक ग्राहक से गहन पूछताछ करते हुए उनका बयान दर्ज किया. साथ ही ऑफिस में रखे कई महत्वपूर्ण कागजात व कंप्यूटर के बारे में जानकारी ली. ऑफिस स्टाफ ने मृतक कारोबारी के गायब लैपटॉप का बिल भी पुलिस को सौंपा.
पूछताछ करने के बाद पुलिस वापस लौट आयी. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यालय कर्मियों से पूछताछ की गयी है. कुछ कागजात भी खंगाले गये हैं. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई विवेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को फोन कर बोला था कि ऑफिस की जांच करनी है. मंगलवार की दोपहर आप शहर पहुंचे. वह दोपहर 12 बजे शहर पहुंचे. उनके सामने में ऑफिस की जांच की गयी. उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. उसे इंसाफ जरूर मिलेगा.