profilePicture

मझौलिया चीनी मिल में किसानों ने किया हंगामा

गन्ने की घटतौली को लेकर फूटा गुस्साप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? आक्रोशित किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 2:56 AM

गन्ने की घटतौली को लेकर फूटा गुस्सा

आक्रोशित किसानों
ने ठप करायी पेराई
प्रशासन ने पहुंचकर शांत कराया मामला
मझौलिया : चीनी मिल में घटतौली को लेकर मंगलवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. पहले तो सभी ने मिल कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. बाद में पेराई भी ठप करा दी. किसानों का हंगामा देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि गोनौली
मझौलिया चीनी मिल
पंचायत के किसान राजकुमार महतो बैलगाड़ी से अपना गन्ना चीनी मिल में पेराई के लिए लाये थे. इसके पहले उन्होंने गन्ना की तौल बेलदारी स्थित एक धर्मकांटा में करायी थी. गन्ने का वजन 52 क्विंटल 90 किलो हुआ. बाद में मिल के कांटे पर गन्ने का वजन कराने पर यह 49 क्विंटल 80 किलो ही दर्ज किया गया. इसी बात को लेकर किसानों ने मिल में हंगामा शुरू कर दिया.
किसानों का आरोप था कि आये दिन घटतौली के मामले सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके न तो मिल प्रबंधन इस पर रोक लगा रहा है और न ही प्रशासन इस पर कार्रवाई कर रहा है. इधर हंगामा की सूचना पर पहुंचे मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित किसान वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. उधर, इस मामले में मिल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया. लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.

Next Article

Exit mobile version