गैर कांग्रेसी सरकार का ताना बाना कर्पूरी ने बुना : रघुवंश

साहेबगंज : कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक विषमता को मिटाने के साथ ही रूढ़िवादिता के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया. गैर कांग्रेसी सरकार का ताना-बाना उन्होंने ही बुना. उनकी मृत्यु नहीं होती, तो वे देश के प्रधानमंत्री बनते. देश का सफल नेतृत्व करने की सभी योग्यताएं उनमें समाहित थी. ये बातें पूर्व मंत्री डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:08 AM

साहेबगंज : कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक विषमता को मिटाने के साथ ही रूढ़िवादिता के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया. गैर कांग्रेसी सरकार का ताना-बाना उन्होंने ही बुना. उनकी मृत्यु नहीं होती, तो वे देश के प्रधानमंत्री बनते. देश का सफल नेतृत्व करने की सभी योग्यताएं उनमें समाहित थी. ये बातें पूर्व मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कही. वे शिवनाथ अतिथि परिसर में राजद के तत्वावधान में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी बढ़ी है. महंगाई के कारण आमजन बेहाल हैं.

पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कर्पूरी ठाकुर ने किसानों व मजदूरों के साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर कई योजनाएं शुरू की थी. वे शोषितों, पीड़ितों व समाज के उपेक्षित लोगों की आवाज थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रो अजय कुमार ने की.
वक्ताओं में महेंद्र राय, प्रो विनोद कुमार, विश्वनाथ राय, बिंदा राय, सरपंच संजय कुमार, प्रेमचंद जायसवाल, जिप मनोज राय, सत्यदेव पंडित, रमेश गुप्ता, बिगन राय, फूलदेव महतो, लक्ष्मीकांत राय, मुखिया मैनेजर राय, प्रो रामनारायण राय, बालदेव साह, बब्लू जायसवाल आदि शामिल थे. मौके पर मुखिया अनिल यादव, राजेश कुमार, अंचित राय, प्रमुख के पति लाल मोहम्मद, उप प्रमुख सरोज ठाकुर, मुखिया के पति रामायण पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version