चाय-नाश्ते की दुकान में घुसी अनियंत्रित कार
काजीमोहम्मदपुर थाने के लेनिन चौक की घटना बाल-बाल बचे लोग मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक पर मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे कलमबाग चौक की ओर से तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी. घटना में दुकानदार व उनका स्टाफ बाल-बाल बच गये. लेकिन, […]
काजीमोहम्मदपुर थाने के लेनिन चौक की घटना
बाल-बाल बचे लोग
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक पर मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे कलमबाग चौक की ओर से तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी. घटना में दुकानदार व उनका स्टाफ बाल-बाल बच गये. लेकिन, दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद चालक कार को तेजी से लेकर माड़ीपुर की ओर भागना चाहा, लेकिन कार बिजली के पोल से टकरा गयी. जबतक लोग जुटते, इससे पहले चालक फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा कार को जब्त कर थाने ले आयी. मामले में दुकानदार हरिनंदन साह ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बीआर 06बीएफ 0223 के चालक को आरोपित किया है. दुकानदार का आरोप है कि उसकी लापरवाही से उसको लाखों की क्षति हुई है.