मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी राजा की प्रेमिका का पता पुलिस ने लगा लिया है. उसका ट्रेस दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के कापसहेड़ा बार्डर के आसपास मिला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर सदर थाने के दारोगा राजेश पंडित के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम नयी दिल्ली के लिए बुधवार की शाम रवाना हो गयी है. इसमें दो महिला सिपाही भी शामिल हैं. सूत्रों की माने, तो राजा की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे स्थानीय थाने में रखा गया है.
मुजफ्फरपुर से पुलिस टीम के पहुंचने के बाद उसने हवाले कर दिया जायेगा. हालांकि, मामले को लेकर जिला पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. राजा ने अपनी प्रेमिका व एक दोस्त के साथ मिलकर 10 जनवरी को दरभंगा से बोलेरो शहर के लिए भाड़ा किया था. रात करीब दस बजे डुमरी फोरलेन पर ले जाकर मालिक चंदन भगत को गोली मारकर गाड़ी लूट ली थी. जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि प्रेमिका के दिये हथियार से ही राजा ने बोलेरो मालिक को गोली मारी थी.
घटना के बाद जब सदर पुलिस राजा के यादव नगर स्थित आवास पर छापेमारी करने गयी, तो परिजनों ने पुलिस टीम को गुमराह कर राजा व उसकी प्रेमिका को घर से भाग दिया था. लेकिन, एक सप्ताह बाद उसे सरैया में डिश टीवी के डिस्ट्रीब्यूटर से सात लाख रुपये लूटने के दौरान भीड़ ने पकड़ लिया था. राजा की गिरफ्तार होने के बाद उसकी प्रेमिका दिल्ली भाग गयी थी. तब से वहीं छुपकर रह रही थी.