आज 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता 15.42 लाख वोटर डालेंगे वोट

मुजफ्फरपुर: लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 15 लाख 48 हजार 423 मतदाता करेंगे. 29 प्रत्याशियों में से चार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक दलों के हैं. वहीं 14 पंजीकृत राजनैतिक दल व 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 15 से अधिक प्रत्याशी के कारण बूथों पर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 10:25 AM

मुजफ्फरपुर: लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 15 लाख 48 हजार 423 मतदाता करेंगे. 29 प्रत्याशियों में से चार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक दलों के हैं.

वहीं 14 पंजीकृत राजनैतिक दल व 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 15 से अधिक प्रत्याशी के कारण बूथों पर दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जायेगा. छह विधानसभा वाले संसदीय क्षेत्र में महिला व पुरुष वोटरों में काफी कम अंतर है.

पुरुष वोटर 828964, महिला वोटर 719429 व अन्य 29 वोटर हैं. इसमें 5112 सर्विस वोटर भी हैं. लोकसभा क्षेत्र में कुल 1476 मतदान केंद्र बनाये गये है. इसमें 90 प्रतिशत बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बूथों पर परा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version