RJD MLA महेश्वर यादव ने की पार्टी के खिलाफ बगावत, ”लालू परिवार” पर लगाया बड़ा आरोप

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक महेश्वर यादव ने आज अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया. यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में महेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि राजद की राजनीति रसातल की ओर जा रही है और इस दल में एक परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 10:26 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक महेश्वर यादव ने आज अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया. यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में महेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि राजद की राजनीति रसातल की ओर जा रही है और इस दल में एक परिवार (लालू प्रसाद का परिवार) को स्थापित किया जा रहा है तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

राजद विधायक ने कहा कि लालू जी जेल में हैं और तेजस्वी जी और तेजप्रताप जी (लालू प्रसाद के पुत्र) सहित सारे लोगों पर मुकदमा चल रहा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस यात्रा का कोई मतलब नहीं, लोग अपने दल के विस्तार के लिए ऐसी यात्राएं करते रहते हैं, पर जनता जिसके साथ होगी वही आगे बढ़ेगा.

यह पूछे जाने कि क्या वह राजद में नहीं हैं, इस पर महेश्वर ने कहा, ‘‘मैं उसी पार्टी में हैं, पर मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज की तारीख में बिहार विकास की ओर अग्रसर है.’ राजग में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि विकास के मामले में वह नीतीश कुमार के साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version