9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित वाहन से कुचल कर 9 बच्चों की मौत, CM ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड में एक भीषण हादसे में नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित वाहन से कुचलकर नौ बच्चों की मौत हो गयी है. हालांकि, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह कहा है […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड में एक भीषण हादसे में नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित वाहन से कुचलकर नौ बच्चों की मौत हो गयी है. हालांकि, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह कहा है कि यह घटना बच्चों को सड़क पार करवाने के दौरान हुई है. स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार कराया जा रहा था, तब यह घटना हुई है.

स्थानीय श्रोत से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीस से ज्यादा घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बतायी जा रही है. हालांकि, स्थानीय थानाध्यक्ष को इस घटना की जानकारी नहीं है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक थानाध्यक्ष से इसके बारे में बातचीत की गयी, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

एसपी विवेक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं, घटना बोलेरो से हुई है. एसपी ने बताया कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई है. स्थानीय विधायक का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और उसने 16 से 17 लोगों को कुचल दिया. बच्चों को अस्पताल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी. विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं.

बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे रोड क्रास कर रहे थे, ठीक उसी वक्त एक तेज गति से आ रही बोलेरो ने बच्चों को बुरी तरह कुचल दिया. उसके बाद भी बोलेरो रुकी नहीं और आगे तक लोगों को कुचलते हुए चली गयी. घटना के बाद मीनापुर के धर्मपुर विद्यालय में भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये हैं, वहीं घायलों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घटना के बाद बच्चों के परिजनों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं, हालांकि, प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो इसमें स्कूल की लापरवाही सामने आयी है, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को सड़क पार करते वक्त गाइड नहीं किया गया. अन्य दिनों में बच्चों को सड़क पार कराने के लिए वहां शिक्षक मौजूद रहते थे, लेकिन आज बच्चे अपने-आप सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुटने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर एसकेएमसीएच में भी भीड़ बढ़ती जा रही है.

अस्पतालके उपाधीक्षक सुनील शाही ने कहा कि दो बच्चों की हालत काफी नाजुक है, बाकी बच्चों का एक्सरे और बाकी मेडिकल जांच कर लिया गया है. बाकी बच्चों की हालत में काफी सुधार है. कई बच्चों के हाथ-पैर में चोट लगी है, इलाज किया जा रहा है.

घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का आदेश देते हुए, इस घटना की जांच की बात कही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस घटना के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की बात कही है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि घटना से हम काफी मर्माहत हैं, घायलों की उचित चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी और कैसे और किसी लापरवाही से यह घटना हुई, उस मामले की जांच की जायेगी. यह घटना काफी दर्दनाक है और काफी दुखद है.

बिहार सरकार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गये बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. बिहार सरकार ने तत्काल उन बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट अनियंत्रित वाहन से हुये सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी और जांच के पश्चात समूचित कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत हुए हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने इस हादसे में घायल हुए बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और कहा है कि घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर भी राज्य सरकार सभी खर्च वहन करेगी. मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

उपमुख्यमंत्री ने दुख जताया
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर के धर्मपुर में अनियंत्रित बोलेरो से कुचल कर हुई 9 स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा है कि घायलों के बेहतर इलाज का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक बच्चों के परिजनों के लिए सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा कर दी है. ईश्वर से उन्होंने हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें-
पटना पुलिस लाइन से 150 जवानों के बाद अब 70 कुक के गायब होने से हड़कंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें