होली में खपाने के लिए मंगायी थी एक करोड़ की विदेशी शराब

मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव से पकड़ी गयी एक ट्रक शराब होली में खपाने के लिए मंगायी गयी थी. लेकिन टेंगरारी पंचायत की मुखिया नीलम कुशवाहा के पति अभिषेक कुमार ने जान जोखिम में डाल कर शराब के खेप को पकड़वाया. ट्रक पर कुल 2982 लीटर शराब को खपाने के लिए बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 9:11 AM

मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव से पकड़ी गयी एक ट्रक शराब होली में खपाने के लिए मंगायी गयी थी. लेकिन टेंगरारी पंचायत की मुखिया नीलम कुशवाहा के पति अभिषेक कुमार ने जान जोखिम में डाल कर शराब के खेप को पकड़वाया. ट्रक पर कुल 2982 लीटर शराब को खपाने के लिए बहुत बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस को चकमा देने के लिए उसमें कपड़े का कतरन और बिस्कुट के पैकेट रखे हुए थे. टेंगरारी में कई दिनों से शराब की खेप आने की सूचना मिल रही थी.

शनिवार की रात मुखिया पति अभिषेक कुमार चार चक्के वाहन से टेंगरारी के लाही पीपल स्थान के समीप हरिहर भगत के आरा मशीन के समीप पहुंचे. वहां पर शराब लदा ट्रक लगा था. रैकेट के कई लोग भी थे. अभिषेक वहां पहुंचे तो रैकेट के सदस्यो ने लाठी डंडे से घेर लिया. लेकिन, कुछ ही देर में मुखिया नीलम कुशवाहा भी चार पहिया वाहन से ग्रामीणों के साथ पहुंच गयीं. मुखिया की गाड़ी को पुलिस की गाड़ी समझ आरोपित भागने लगे. इसी बीच मीनापुर थाने की पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद उत्पाद विभाग व सिवाइपट्टी थाने की पुलिस भी पहुंची.

सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पांच की गिरफ्तारी हुई है. ट्रक चालक पंजाब के जगतार सिंह, मुशहरी थाना के आथर गांव के देवेंद्र कुमार, मीनापुर गांव के संतोष ठाकुर, टेंगरारी का हरिहर भगत व शत्रुघ्न प्रसाद (पिता और पुत्र) को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मास्टरमाइंड अरविंद कुमार, डिहुली का चंदेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पंचायत शिक्षक रंजीत कुमार, जगत, निखिल, सुनील व ट्रक के मालिक व खलासी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरा मशीन मालिक हरिहर भगत का बताया जा रहा है.

17 बोतल शराब बरामद :मोतीपुर. कथैया पुलिस ने शनिवार की रात जगदवन छपड़ा गांव के मुकेश उपाध्याय के घर छापेमारी की. इस दौरान घर के पीछे चट्टी के बोरा में छिपाकर रखे गए 17 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की. पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया.

नुनफर टोला से 20 लीटर शराब बरामद: पारू़ नुनफर टोला निवासी फुलदेव महतो के घर पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर शराब बरामद की. वहीं कारोबारी फुलदेव फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version