15 दिनों बाद भी बियाडा ने पुलिस को नहीं उपलब्ध कराये लेदर फैक्ट्री के कागजात

मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री में चल रहे बीफ कारोबार के खुलासे के बाद सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बियाडा से फैक्ट्री से संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन अबतक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है.... अल्फा लेदर फैक्ट्री संचालक ने सिटी एसपी के कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 4:39 AM

मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री में चल रहे बीफ कारोबार के खुलासे के बाद सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बियाडा से फैक्ट्री से संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन अबतक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है.

अल्फा लेदर फैक्ट्री संचालक ने सिटी एसपी के कार्यालय में आवेदन व फैक्ट्री से संबंधित कागजात भेज कर इसे वैध बताया है. इसके बाद सिटी एसपी ने बियाडा के आलाधिकारियों से 11 फरवरी को एक बार फिर अल्फा व आलम टैनरी नामक फैक्ट्री के कागजात दस दिनों के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद बियाडा ने कोई भी कागजात पुलिस को उपलब्ध नहीं कराये हैं.

बियाडा के अधिकारी से सिटी एसपी करेंगे पूछताछ

कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर सिटी एसपी अब बियाडा के अधिकारी से खुद पूछताछ करेंगे. सिटी एसपी ने बताया कि बियाडा से आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री से संबनंधितकागजात मांगे गये थे, लेकिन अबतक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है.

पूछताछ में यह बात सामने आयेगी कि जब फैक्ट्री बंद थी, तो इसकीआड़ में इतने बड़े पैमाने पर बीफ का कारोबार कैसे चल रहा था? यदि फैक्ट्री बंद नहीं की गयी, तो स्थानीय पुलिस व वरीय पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी क्यों नहीं दी गयी?