मुजफ्फरपुर : मुखर्जी सेमिनरी में परीक्षा केंद्र के अंदर जाने के दौरान एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. गेट पर तैनात पुलिस व वीक्षकों ने उसके चेहरे पर पानी का छींटा मारा. इसके कुछ देर बाद वह होश में आयी. दर्द व बेचैनी के बीच वह परीक्षा देने केंद्र के अंदर गयी. कुछ देर बाद परीक्षा केंद्र पर एंंबुलेंस से डॉक्टरों की टीम पहुंची. उसने डॉक्टर को बताया कि वह बीमार है. डॉक्टर ने उसकी स्थिति सामान्य बतायी.
पांच केंद्रों पर होगा मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन :मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद शहर के पांच केंद्रों पर काॅपियों का मूल्यांकन होगा. इसको लेकर मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, चैपमैन गवर्मेंट हाइस्कूल, मारवाड़ी हाइस्कूल व डीएन हाइस्कूल में केंद्र बनाये गये हैं.