Advertisement
बंदरा में बाइक सवार पर फेंका बम
बंदरा : हत्था ओपी के तेपरी में सोमवार की देर रात बाइक सवार एक युवक पर बम से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. हमले में बाइक जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना पर हत्था ओपी की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में मंगलवार की शाम तक […]
बंदरा : हत्था ओपी के तेपरी में सोमवार की देर रात बाइक सवार एक युवक पर बम से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. हमले में बाइक जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना पर हत्था ओपी की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में मंगलवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. ओपीध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. घायल युवक की पहचान तेपरी के बृजबिहारी ठाकुर उर्फ गोविंद के रूप में की हुई है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फर्द बयान आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.
परिजनों का कहना है कि गोविंद ट्रैक्टर ड्राइवर को उसके घर से पहुंचा कर वापस घर आ रहा था, तभी आम के बगीचे के नजदीक मोटरसाइकिल पर किसी व्यक्ति ने बम फेंक दिया. हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. और बाइक में आग लग गयी. इलाज के लिए पहले उसे पूसा अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement