मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत इसके अधीन आने वाले सभी निजी व सरकारी कॉलेजों में बुधवार से होली की छुट्टी घोषित हो गई है. अब सीधे 5 मार्च को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेगा. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के आदेश पर मंगलवार को कुलसचिव डॉक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
विप में एमएलसी ने उठाया बकाया वेतन का मुद्दा
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालय व कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का पांच माह से वेतन बकाया होने के मामले की चर्चा मंगलवार को विधान परिषद में हुई.
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने इस मुद्दे को जोर-शोर उसे उठाया. उन्होंने कहा कि दिवाली व छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर वेतन का भुगतान नहीं हो सका. अब सरकार होली जैसे त्योहार पर भी भुगतान नहीं कर पायी है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित व बीमार परिवार के सदस्यों के लिए दवाई पर भी आफत हो गया है.