प्रभात खबर का कैरियर काउंसेलिंग कल

मुजफ्फरपुर: दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्रओं के सामने अक्सर विकल्प चुनने की समस्या होती है. छात्र अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, लकिन वे सही रास्ता नहीं चुन पाते. उचित मार्गदर्शन के अभाव में सही समय चूक जाता है. यह ऐसा वक्त होता है जब छात्रों को सोच समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

मुजफ्फरपुर: दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्रओं के सामने अक्सर विकल्प चुनने की समस्या होती है. छात्र अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, लकिन वे सही रास्ता नहीं चुन पाते. उचित मार्गदर्शन के अभाव में सही समय चूक जाता है. यह ऐसा वक्त होता है जब छात्रों को सोच समझ कर निर्णय लेना होता है. ऐसे में जरूरी है कि उनके सपने को साकार करने वाले विकल्प उन्हें बताये जायें.

छात्र-छात्राओं को सपनों को दिशा देने के लिए प्रभात खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर 2 जून (रविवार) को कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन करेगा. विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में सुबह 11 बजे सेमिनार का शुभारंभ किया जायेगा. इस सेमिनार में शहर के जाने माने शिक्षाविद छात्र-छात्राओं को उनके मनपसंद विषय व उससे कैरियर में अवसर के बारे में जानकारी देंगे. अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग शिक्षक मौजूद रहेंगे.

इस कैरियर काउंसेलिंग सह सेमिनार में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा. इच्छुक अभिभावक भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं व विशेषज्ञों से अपने बच्चों के इच्छुक विषय के बारे में सीधा संवाद स्थापित कर सकेंगे. विशेषज्ञ उनकी हर जिज्ञासा को दूर करने का प्रयास करेंगे.
छात्र-छात्राएं काउंसलिंग की अघिक जानकारी के लिए यूबी टावर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इच्छुक छात्र फोन नं. 0621-3081856, 0621-3081878 पर डायल कर जानकारी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version