तंबाकू निषेध दिवस पर निकली जनजागरण रैली

मुजफ्फरपुर: तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को रोटरी आम्रपाली व नई सुबह कैंसर फाउंडेशन की ओर से जन जागरण रैली निकाली गयी. यह सरैयागंज टावर से शुरू होकर सिकंदरपुर सामुदायिक भवन पहुंची. रैली की शुरुआत डॉ रामजी प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली में डॉ शोभना चंद्रा, डॉ आकृति, डॉ वंदना, डॉ प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

मुजफ्फरपुर: तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को रोटरी आम्रपाली व नई सुबह कैंसर फाउंडेशन की ओर से जन जागरण रैली निकाली गयी. यह सरैयागंज टावर से शुरू होकर सिकंदरपुर सामुदायिक भवन पहुंची.

रैली की शुरुआत डॉ रामजी प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली में डॉ शोभना चंद्रा, डॉ आकृति, डॉ वंदना, डॉ प्रवीण चंद्रा, डा कुणाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ सीताराम सिंह, डॉ केसी सिन्हा, एचएल गुप्ता, संजीव चौधरी, आशीष शंकर, संतोष नेमानी, आनंद केडिया, संजय मेहरोऋा मुख्य रूप से शामिल थे. रैली के समाप्ति के बाद मुख व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शोभना चंद्रा ने अन्य चिकित्सकों के सहयोग से सामुदायिक भवन में शिविर लगा कर 167 मरीजों के मुख व दांत की जांच की.

जांच में 28 मरीज ऐसे मिले जिनमें कैंसर के शुरुआती लक्षण थे. ऐसे मरीजों को गुटखा व तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी गयी. शिविर के आयोजन में हनुमंत सेवा सदन के कन्हैया प्रसाद, संजीत कुमार, संजय कुमार, वार्ड पार्षद अमरनाथ गुप्ता, उमेश, विभेष व मुकेश का प्रमुख योगदान रहा.
संस्कार भारती ने चलाया अभियान
संस्कार भारती के महानगर इकाई की ओर से तंबाकू सेवन को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया. कल्याणी चौक पर संस्था के सदस्यों ने करीब एक सौ लोगों को तंबाकू व गुटखा छोड़ने की शपथ दिलायी. लोगों के बीच तंबाकू के दुष्परिणामों से संबंधित हैंडबिल भी बांटा गया. इसके बाद महिला शिल्प कला भवन में सेमिनार का आयोजन कर तंबाकू से होने वाली बीमारियां व इससे छुटकारा के उपायो की चर्चा की गयी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की महानगर अध्यक्ष डॉ ममता रानी ने कहा कि हमेंलोगों को जागरूक करने के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए. संस्था इसके लिए स्कूलों व कॉलेजों में अभियान चलायेगी. डॉ धीरेंद्र कुमार व डॉ पल्लवी सिन्हा ने तंबाकू जनित बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की. इनके अलावा गोपाल फलक, प्रभात कुमार, गणोश सिंह, सुधीर वर्मा, राजेश चौधरी, जितेंद्र कुमार व उमाशंकर प्रसाद सहित कई लोगों ने सेमिनार को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version