होली के दौरान उत्तर बिहार में 34 की मौत, 150 से अधिक घायल

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में पिछले दो दिनों में अलग-अलग हादसों व घटनाओं में तीन की हत्या समेत 34 लोगों की जान चली गयी. वहीं डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गये. सबसे अधिक 13 लोगों की मौत दरभंगा जिले में हुई. मुजफ्फरपुर में आठ लोगों की जान गयी. सबसे अधिक घायलों की संख्या मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 8:20 PM

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में पिछले दो दिनों में अलग-अलग हादसों व घटनाओं में तीन की हत्या समेत 34 लोगों की जान चली गयी. वहीं डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गये. सबसे अधिक 13 लोगों की मौत दरभंगा जिले में हुई. मुजफ्फरपुर में आठ लोगों की जान गयी. सबसे अधिक घायलों की संख्या मुजफ्फरपुर में है. जिले में 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ज्यातादर लोग मारपीट में जख्मी होकर सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच पहुंचे थे. बेतिया दो, मधुबनी में 03,मोतिहारी में 05, सीतामढ़ी एक, समस्तीपुर में 02 लोगों की मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर के पीयर गांव में नदी में नहाने गये डीएवी के छात्र करूणेश व ऋषभ की डूबने से मौत हो गयी. औराई के चैनपुर गांव से गायब 13 साल के चंदन का शव शनिवार की सुबह चौर से बरामद किया गया है. कांटी के गोसाई टोला में पुराने विवाद में महिला को गोली मार दी गयी. पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अहियापुर में एसकेएमसीएच के पास सिवाईपट्टी डिहुली गांव निवासी सौरभ नाम के छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसके पिता पंसस हैं.

कहां, कितनी हुई मौत
जिला मौत
बेतिया- 02
मधुबनी 03
मोतिहारी 05
सीतामढ़ी- 01
समस्तीपुर 02
दरभंगा 13
मुजफ्फरपुर 08

ये भी पढ़ें…होली की खुशियां गम में हुई तब्दील, भीषण अग्निकांड में 70 घर जले, पीड़ितों में आक्रोश

Next Article

Exit mobile version