आइबीपीएस करेगा 1315 स्पेलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती
मुजफ्फरपुर : आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की ओर से पब्लिक सेक्टर के बैंकों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर का चयन किया जायेगा. विभिन्न पदों के लिए 1315 रिक्तियां निर्धारित की गयी हैं. इस साल नवंबर में अॉनलाइन अप्लीकेशन जमा किये जायेंगे. आइबीपीएस ने प्री एग्जाम के लिए 29 व 30 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित […]
मुजफ्फरपुर : आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की ओर से पब्लिक सेक्टर के बैंकों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर का चयन किया जायेगा. विभिन्न पदों के लिए 1315 रिक्तियां निर्धारित की गयी हैं. इस साल नवंबर में अॉनलाइन अप्लीकेशन जमा किये जायेंगे. आइबीपीएस ने प्री एग्जाम के लिए 29 व 30 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित की है, जबकि मेन एग्जाम 27 जनवरी 2019 को होगा. अभी रिजल्ट व इंटरव्यू की तिथि तय नहीं की गयी है. इस परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.
तीन चरणों में होगी परीक्षा: स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा तीन चरणों में हाेगी. पहले चरण में प्रीलिमनरी एग्जाम है, जबकि दूसरे चरण में मेन एग्जाम. दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जायेंगी. वहीं तीसरे व अंतिम चरण में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करनी है. अभी इसके लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.
पद रिक्ति
आइटी ऑफिसर 120
एचआर/पर्सनल ऑफिसर 35
राजभाषा अधिकारी 30
मार्केटिंग आॅफिसर 195
लॉ ऑफिसर 60
एग्रीकल्चर ऑफिसर 875