एसएससी स्कैम पर विरोध-प्रदर्शन आज
मुजफ्फरपुर. एसएससी स्कैम को लेकर विरोध की आग जिले में भी पहुंच गयी है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सोमवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर सुबह 11 बजे से धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों व आम लोगों से भी इसमें सहयोग का आह्वान किया है. शहीद खुदीराम […]
मुजफ्फरपुर. एसएससी स्कैम को लेकर विरोध की आग जिले में भी पहुंच गयी है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सोमवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर सुबह 11 बजे से धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों व आम लोगों से भी इसमें सहयोग का आह्वान किया है. शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर धरना-प्रदर्शन के बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी. एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन नयी दिल्ली में चल रहा है. उनकी मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच करायी जाए, जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके.