इएसआइ अस्पताल में डॉक्टर व दवाएं नहीं
मुजफ्फरपुर : यदि आप इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस (इएसआइ) से निबंधित हैं और इस सेवा के तहत अपना इलाज कराना चाहते हैं, तो आपको निराशा होगी. कलमबाग चौक स्थित इएसआइ अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ेगा. इलाज के लिए यहां पहुंचने पर अस्पताल में बेतरतीब ढंग से उगे पौधे, धूल से भरी मेज, सीलन भरी दीवारें व […]
मुजफ्फरपुर : यदि आप इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस (इएसआइ) से निबंधित हैं और इस सेवा के तहत अपना इलाज कराना चाहते हैं, तो आपको निराशा होगी. कलमबाग चौक स्थित इएसआइ अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ेगा. इलाज के लिए यहां पहुंचने पर अस्पताल में बेतरतीब ढंग से उगे पौधे, धूल से भरी मेज, सीलन भरी दीवारें व इन सबके बीच दो-चार कर्मचारी ड्यूटी पूरी करते दिखेंगे.
इलाज के बाबत पूछने पर वे हाथ जोड़ लेंगे. कहेंगे, इसकी सुविधा यहां नहीं है. यहां डॉक्टर व दवाएं नहीं हैं. यह स्थिति पिछले वर्ष नवंबर से बनी है. यहां नियुक्त डॉ अभय कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद पटना से नये डॉक्टर ने आकर प्रभार नहीं लिया. इएसआइ मुख्यालय की ओर से डॉ ऋचा झा की नियुक्ति भी हुई, लेकिन वे प्रभार लेने नहीं आयीं. इससे इंश्योरेंस मद में हर महीने रुपये जमा करने के बाद भी लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.
इलाज नहीं होने पर रोज हंगामा :
इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को सुविधा नहीं मिलने पर यहां रोज हंगामा होता है. मरीज यहां से जब किसी दूसरे जगह इलाज के लिए रेफर कराने आते हैं, तो डॉक्टर नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ता है.
यहां के हेड क्लर्क उदय कुमार कहते हैं कि हम लोग डॉक्टर के लिए कई बार मुख्यालय को लिख चुके हैं, लेकिन पटना से डॉक्टर को नहीं भेजा जाता है. ऐसे में हम लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है. साेमवार को भी पहुंचे एक मरीज विनीत दूबे को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा.