एक हजार मतदाता पर बनेगा एक मतदान बूथ

नारायणपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी,बुश पर्यवेक्षक दोषी छह सदस्यीय जांच टीम कर रही घटना की जांच, सोनपुर मंडल को भेजी गयी प्रारंभिक रिपोर्ट मुजफ्फरपुर : नारायणपुर अनंत स्टेशन के गुड्स शेड में लाइन नंबर 21 पर सोमवार की अहले सुबह 3.20 बजे मालगाड़ी की चार बोगी बेपटरी हो गयी. इससे शेड में अफरा-तफरी मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 9:29 AM
नारायणपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी,बुश पर्यवेक्षक दोषी
छह सदस्यीय जांच टीम कर रही घटना की जांच, सोनपुर मंडल को भेजी गयी प्रारंभिक रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : नारायणपुर अनंत स्टेशन के गुड्स शेड में लाइन नंबर 21 पर सोमवार की अहले सुबह 3.20 बजे मालगाड़ी की चार बोगी बेपटरी हो गयी. इससे शेड में अफरा-तफरी मच गयी.
आनन-फानन में कंट्रोल काे जानकारी दी गयी. सोनपुर मंडल से एआरटी को मंगा युद्धस्तर पर ट्रैक से उतरे मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हुई. शाम पौने पांच बजे तक बेपटरी मालगाड़ी को ट्रैक पर लाया गया. पूरे दिन सोनपुर मंडल के सीनियर डीएमई के नेतृत्व में रेलवे के इंजीनियर व कर्मचारी जुटे रहे. पूरे मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बुश पर्यवेक्षक को दोषी करार दिया गया है. जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सोनपुर मंडल को भेज दी है.
जानकारी के मुताबिक सीमेंट बनाने के मटीरियल (क्लींकर) की अनलोडिंग के बाद ट्रैक की बिना सफाई किये मालगाड़ी को हरी झंडी दे दी गयी. इसके बाद जैसे ही मालगाड़ी खुली, उसके चार कोच ट्रैक से नीचे उतर गये. सूचना मिलते ही सोनपुर से सीनियर डीएमई के अलावा रेलवे के स्थानीय परिचालन, कॉमर्शियल, इलेक्ट्रिक के अलावा इंजीनियरिंग सेक्शन के तमाम वरीय व कनीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये.
तीन महीने में आधा दर्जन बार पटरी से उतर चुकी है मालगाड़ी :
नारायणपुर अनंत के गुड्स शेड में लगातार मालगाड़ी के पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है. बीते तीन महीने में आधा दर्जन बार मालगाड़ी शंटिंग के दौरान पटरी से उतर चुकी है. इससे ट्रैक मेंटेनेंस पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. हालांकि, रेल अधिकारी इसे तकनीकी फॉल्ट बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version