मुजफ्फरपुर :हादसे को दावत दे रहा रेलवे फुट ओवरब्रिज

चल रहा है मरम्मत का काम, ट्रेन के इंतजार में ब्रिज पर बैठे रहते हैं यात्री नीतेश कुमार मुजफ्फरपुर :होली के दौरान हादसों से बचने के लिए रेलवे ने निर्देश जारी किया था कि फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर किसी भी यात्री को नहीं बैठने दिया जाये. इससे एफओबी पर भीड़ बढ़ जाती है और आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 4:50 AM
चल रहा है मरम्मत का काम, ट्रेन के इंतजार में ब्रिज पर बैठे रहते हैं यात्री
नीतेश कुमार
मुजफ्फरपुर :होली के दौरान हादसों से बचने के लिए रेलवे ने निर्देश जारी किया था कि फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर किसी भी यात्री को नहीं बैठने दिया जाये.
इससे एफओबी पर भीड़ बढ़ जाती है और आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कभी भी मुंबई के एलिफिंस्टन स्टेशन जैसा बड़ा हादसा होने की आशंका है. वहीं, एफओबी के ऊपर के शेड को रिप्लेस करने का भी काम चल रहा है. मेंटेनेंस कार्य के दौरान एफओबी पर यात्रियों का बैठना खतरे से खाली नहीं है. उस दौरान ऊपर से नुकीले किल गिरते रहते हैं, जिससे काेई भी यात्री बुरी तरह से घायल हो सकता है. बावजूद इसके, यात्री ट्रेन के इंतजार में एफओबी पर ही बैठे रहते हैं.
ट्रेन गुजरने पर होती है कंपन
पुल की चौड़ाई कम है. उस पर दोनों ओर से यात्रियों के बैठने आैर उनके सामान के कारण आने-जाने का रास्ता और कम हो जाता है. ट्रेन के आने पर यात्रियों की भीड़ के बाहर निकलने के दौरान पुल पर जाम की स्थित बन जाती है. दक्षिणी क्षेत्र के आनेवाले यात्रियों का एकमात्र रास्ता एफओबी होकर ही है. इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन, आरपीएफ व जीआरपी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है़.
पूरे दिन यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंतजार में एफओबी पर ही बैठी रहती है. एफओबी के नीचे से ट्रेन के गुजरने पर पुल में कंपन महसूस होती है.
आनंदविहार जाने के लिए पुल पर बैठे शिवकुमार महतो ने कहा कि पुल पर बैठने पर उन्हें काफी कंपन का अनुभव हो रहा है, यहां बैठना खतरे से खाली नही है. मौर्य एक्सप्रेस का इंतजार कर रही मुन्नी देवी ने कहा कि वह ट्रेन का इंतजार कर रही हैं. नीचे भीड़ की वजह से बैठने का भी जगह नहीं है, इसलिए पूल पर आकर बैठ गयी. लेकिन ट्रेन के नीचे से पार होने पर पुल हिल रहा है.
इससे काफी डर लग रहा. माड़ीपुर निवासी सचदेव सिंह ने कहा कि वह हर दिन ब्रिज से होकर ही ट्रेन पकड़ने जाते हैं. काम होने की वजह से पुल पर भीड़ बढ़ गयी है. रेल प्रसासन को बैठे हुए यात्री सबको जल्द से हटाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version