39 केंद्रों पर होगी दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा

मुजफ्फरपुर. पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन के लिए 11 मार्च को लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए जिले में 39 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा सुबह दस से दोपहर के 12 बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह साढ़े आठ बजे निर्धारित किया गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 8:47 AM
मुजफ्फरपुर. पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन के लिए 11 मार्च को लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए जिले में 39 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा सुबह दस से दोपहर के 12 बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह साढ़े आठ बजे निर्धारित किया गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने केंद्रों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश दिये हैं.
परीक्षा के एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को गहनता से एडमिड कार्ड जांच कर प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ उन्हीं उम्मीदवार के प्रवेश पत्र मान्य होंगे, जिन्हें आयोग की तरफ से एडमिड कार्ड जारी किया गया है. परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल, किताब, कैलकुलेटर समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक समान को ले जाने पर रोक लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version