बिहार : हादसे में सात बरातियों की गयी जान, परिजनों को दिया गया 4-4 लाख रुपये मुआवजा
सड़क दुर्घटना : मुजफ्फरपुर में बरात लदी मैजिक व टैंकर के बीच टक्कर सुजावलपुर चौक किया जाम मैजिक पर सवार 14 में से 13 ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा, जिनमें छह मरे मृतकों के परिजनों को दिया गया चार-चार लाख रुपये मुआवजा मुजफ्फरपुर/सकरा : सकरा थाने के केशोपुर हाट चौक के पास बुधवार रात […]
सड़क दुर्घटना : मुजफ्फरपुर में बरात लदी मैजिक व टैंकर के बीच टक्कर
सुजावलपुर चौक किया जाम
मैजिक पर सवार 14 में से 13 ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा, जिनमें छह मरे
मृतकों के परिजनों को दिया गया चार-चार लाख रुपये मुआवजा
मुजफ्फरपुर/सकरा : सकरा थाने के केशोपुर हाट चौक के पास बुधवार रात दो बजे टैंकर और मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी. सात जख्मी को शहर के तीन निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मरनेवालों में छह ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
गुरुवार की दाेपहर के बाद आक्रोशित लोगों ने सुजावलपुर चौक पर सड़क जाम कर दिया. हालांकि उन्हें समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़ी सरमसपुर के बलदेव सिंह के पुत्र की शादी समस्तीपुर के विशुनपुर में थी. मैजिक पर 14 बराती सवार होकर देर रात अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है. इधर, सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा दिया गया है.