निषाद को आरक्षण नहीं तो लड़ेंगे लोस चुनाव

मुजफ्फरपुर : निषाद समाज को एससी/ एसटी में आरक्षण देने की मांग को लेकर निषाद विकास संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है. आरक्षण के समर्थन में संघ सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में शनिवार को महाधरना प्रदर्शन करेगा. साथ ही 11 मार्च को मुजफ्फरपुर में विशाल बाइक रैली निकालकर अपनी ताकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:37 AM
मुजफ्फरपुर : निषाद समाज को एससी/ एसटी में आरक्षण देने की मांग को लेकर निषाद विकास संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है. आरक्षण के समर्थन में संघ सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में शनिवार को महाधरना प्रदर्शन करेगा.
साथ ही 11 मार्च को मुजफ्फरपुर में विशाल बाइक रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास करायेगा. ये बातें जीरोमाइल स्थित एक रेस्टूरेंट में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहीं.
मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद विकास संघ के प्रयास व निषाद समाज की चट्टानी एकता का परिणाम है कि बिहार ही नहीं, पूरे देश में सभी राजनीतिक दलों में निषाद समाज को प्राथमिकता दी जा रही है. अमर शहीद जुब्बा सहनी तथा निषाद समाज के महापुरुषों को प्रधानता से याद कर रहे हैं.
यह संघ के साथ-साथ संपूर्ण निषाद समाज तथा सभी उपजातियों की लड़ाई का परिणाम है. उन्होंने कहा कि संघ के बढ़ते प्रभाव और गोलबंद हो रहे मल्‍लाहों को देख बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां चौकन्ना हो गयी हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी को जुब्‍बा सहनी की याद आ रही है.
राजनीति पार्टियों को चेताया : प्रेसवार्ता में मुकेश सहनी ने के निशाने पर प्रमुख रूप से भाजपा-जदयू रही. कहा, आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र व बिहार सरकार निषाद समाज को गुमराह कर रही है. अभी तक बिहार सरकार ने आरक्षण संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को नहीं भेजी है. पीएम देश में टैक्स तो एक जैसा लागू करते हैं, लेकिन आरक्षण देने में भेदभाव बरतते हैं.
निषाद समाज को बंगाल में आरक्षण है, लेकिन बिहार में नहीं. आरक्षण को लेकर उनके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का दरवाजा खुला है. निषाद समाज को अगर जून तक आरक्षण नहीं मिला, तो निषाद विकास संघ अक्टूबर में नयी पार्टी की घोषणा करेगा और बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. कहा, हमें आगे जाने से रोकने के लिए भाजपा ने 11 मार्च को मुजफ्फरपुर में जुब्बा सहनी को स्मरण करने को बड़ी सभा का आयोजन किया है.
लेकिन, निषाद विकास संघ के बैनर तले 10 मार्च को बिहार के 35 जिलों में आरक्षण की मांग को लेकर महाधरना का आयोजन कर हम अपनी वास्तविक ताकत से सबको अवगत करा देंगे. 11 मार्च को बोचहां से कुढ़नी तक यात्रा सह बाइक रैली निकाल कर हम अपनी ताकत दिखायेंगे.
बाइक जुलूस सह रैली में 20 हजार निषाद समाज के साथी भाग लेंगे. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सहनी, प्रदेश सचिव लालबाबू सहनी, युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार सहनी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अजय सहनी, शत्रुघ्न सहनी, भोगेंद्र सहनी, मुन्ना निषाद, उपेंद्र निषाद, बैजू सहनी, फूलदेव सहनी, केदार सहनी, संजय धराधर, संजीव सहनी सहित संघ के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version