साजिशकर्ता मनोज सहनी की संपत्ति होगी कुर्क

मुजफ्फरपुर : आभूषण व्यवसायी रोहित हत्याकांड के साजिशकर्ता मनोज सहनी के संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी. इसके लिए केस के आइओ ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है. कोर्ट की अनुमति मिलते ही कुर्की की कार्रवाई पूरी की जायेगी. पिछले 10 जनवरी को बाबा गरीब स्थान रोड स्थित आभूषण दुकान पर पहुंच अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:39 AM
मुजफ्फरपुर : आभूषण व्यवसायी रोहित हत्याकांड के साजिशकर्ता मनोज सहनी के संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी. इसके लिए केस के आइओ ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है. कोर्ट की अनुमति मिलते ही कुर्की की कार्रवाई पूरी की जायेगी.
पिछले 10 जनवरी को बाबा गरीब स्थान रोड स्थित आभूषण दुकान पर पहुंच अपराधियों ने व्यवसायी रोहित की हत्या कर दी थी. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी में बैधनाथ प्रसाद और मोनू पटेल को दबोचा गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए हत्याकांड का साजिशकर्ता मनोज सहनी और रंजीत पासवान को बताया था.
इसके बाद पुलिस रंजीत और मनोज के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी करने लगी. इस क्रम में लाइनर विक्की की गिरफ्तारी हुई. पिछले 23 जनवरी को रंजीत ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस विक्की और रंजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने चौथे आरोपित प्रदीप साह के नाम का खुलासा किया. नगर पुलिस प्रदीप को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूछताछ में उसने भी मनोज सहनी को ही इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया.
फरार है शातिर मनोज सहनी
रोहित हत्याकांड के बाद से ही मनोज सहनी शहर से फरार है. उसके तलाश में पुलिस शहर सहित आसपास के जिलों में भी छापेमारी की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला तो कोर्ट में आवेदन देकर उसके विरुद्ध इश्तेहार लिया.
विगत 3 फरवरी को पुलिस उसके घर इश्तेहार चिपका दिया. पांच फरवरी को कोर्ट में इश्तेहार लौटाते हुए उसके घर की कुर्की के लिए आवेदन भी दे दिया. इश्तेहार लौटाने के एक माह बाद कुर्की प्राप्त करने का नियम है. नियमानुसार एक माह की अवधि पूरी हो जाने के बाद केस के आइओ दारोगा धीरज कुमार कुर्की के लिए कोर्ट से आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version