रंगदारी के आराेपित के साथ बोचहां थानेदार का फोटो वायरल

मुजफ्फरपुर : दो लाख रंगदारी मांगने के जिस आरोपित की तलाश बोचहां पुलिस कर रही है, उसी आरोपित के साथ नवनियुक्त थानेदार नवीन कुमार का सोमवार को फोटो वायरल हो गया. हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मैं जब थाना पर पहुंचा तो पहले से वह उपस्थित था. उसने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 5:02 AM

मुजफ्फरपुर : दो लाख रंगदारी मांगने के जिस आरोपित की तलाश बोचहां पुलिस कर रही है, उसी आरोपित के साथ नवनियुक्त थानेदार नवीन कुमार का सोमवार को फोटो वायरल हो गया. हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मैं जब थाना पर पहुंचा तो पहले से वह उपस्थित था. उसने भी चामुंडा स्थान जाने की इच्छा जाहिर की .

अगर एेसा है तो उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जाता है कि तमौलिया निवासी राम सागर राय ने चार मार्च को धर्मपुर निवासी रविरंजन राय, अनिल राय पर दो लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दोनों पर मारपीट कर सोने की चेन व पैसे छीनने का आरोप भी लगा था. इधर, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.

लूट, छिनतई व डकैती के कई मामलों में जा चुका है जेल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की थी पहचान
सफल अभ्यर्थियों को दी ट्रेनिंग की जानकारी

Next Article

Exit mobile version