मीनापुर से शत्रुघ्न गिरफ्तार नक्सल से जुड़े होने का संदेह

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी में 22 फरवरी 2017 को कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारी से लूट मामले के आरोपित शत्रुघ्न राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को मीनापुर थानाक्षेत्र के भादो छपरा से गंगटी रोड में छापेमारी करके पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ के बाद सोमवार को नगर पुलिस ने शत्रुघ्न राम को कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 5:03 AM

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी में 22 फरवरी 2017 को कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारी से लूट मामले के आरोपित शत्रुघ्न राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को मीनापुर थानाक्षेत्र के भादो छपरा से गंगटी रोड में छापेमारी करके पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ के बाद सोमवार को नगर पुलिस ने शत्रुघ्न राम को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया. आरोपित कई नक्सली गतिविधि से जुड़े होने की बात सामने आयी है. उसकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है.

शत्रुघ्न राम लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने एक साथी के साथ पैदल रुपये लेकर भाग निकला. लेकिन, उनकी तस्वीर सूतापट्टी स्थित एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उक्त फुटेज को खंगाला. शत्रुघ्न राम और अन्य अपराधियों की पहचान की गयी थी. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी.
सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न राम ने पिछले साल फरवरी में अपने चार साथियों के साथ सूतापट्टी में कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने पकड़ी इस्माइल के रामनाथ महतो व माड़ीपुर के इफ्तेखार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इस मामले में 22 मई 2017 को दोनों पर चार्जशीट भी दायर कर दिया गया. शत्रुघ्न राम घटना के बाद से फरार चल रहा था. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर और मीनापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से मीनापुर के भादो छपरा गांव में छापेमारी की. लेकिन, छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया. पुलिस टीम ने छपरा और गंगटी रोड की नाकेबंदी कर दबोच लिया. इससे पूर्व शत्रुघ्न मीनापुर से डकैती, साहेबगंज से लूट व अन्य मामले में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version