अपहृत होमियोपैथिक डॉक्टर पंकज की हत्या, शव की तलाश में पुिलस
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर से गायब होमियोपैथिक डॉ पंकज कुमार की अपहर्ताआें ने हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर पायी है. केस के आइओ राजेंद्र पासवान ने एक आरोपित मंगर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं रुपेश, मनीष, छोटू व अन्य की तलाश में […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर से गायब होमियोपैथिक डॉ पंकज कुमार की अपहर्ताआें ने हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर पायी है. केस के आइओ राजेंद्र पासवान ने एक आरोपित मंगर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं रुपेश, मनीष, छोटू व अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी फरार है. जांच में पुलिस को पता चला है कि होली की रात ही आरोपितों ने पंकज का अपहरण कर मार डाला था. उससे पहले होली की शाम में सभी ने एक साथ खाया पीया था.रात में दस बजे पंकज अपने पड़ोसी मंगर के साथ सोने को चला गया. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. उसके पिता रंजीत राय ने तीन मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. परिजनों का कहना है कि सुबह में
अपहृत होमियोपैथिक डॉक्टर
जगने पर उसे नहीं देख काफी खोजबीन की गयी थी.
प्रेम प्रसंग के कोण पर जांच
पुलिस प्रेम प्रसंग व बदले की भावना के कोण पर जांच कर रही है. सभी आरोपित भी पड़ोस के ही रहने वाले है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इनलोगों ने कहां पर पंकज की हत्या की है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आया है. कहा जा रहा कि इसी को लेकर सभी आरोपितों ने मिलकर हत्या कर दी.
वर्जन
होली के दिन कांटी सदातपुर से हुए थे गायब
एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी
शव बरामद करने के लिए पुलिस प्रयासरत
एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी