पार्षद पति के दुर्व्यवहार पर भड़के सफाईकर्मी, ठप किया काम
मुजफ्फरपुर : फॉगिंग के दौरान मंगलवार की शाम वार्ड संख्या 19 की वार्ड पार्षद निर्मला देवी के पति देवेंद्र महतो व उनके पुत्र पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बहलखाना में बुधवार की सुबह सफाईकर्मी व चालक हड़ताल पर चले गये. पार्षद पति व उनके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग […]
मुजफ्फरपुर : फॉगिंग के दौरान मंगलवार की शाम वार्ड संख्या 19 की वार्ड पार्षद निर्मला देवी के पति देवेंद्र महतो व उनके पुत्र पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बहलखाना में बुधवार की सुबह सफाईकर्मी व चालक हड़ताल पर चले गये. पार्षद पति व उनके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए काम का बहिष्कार कर दिया. कर्मियों का आंदोलन सुबह नौ बजे तक चला.
इसकी सूचना जब नगर आयुक्त संजय दूबे को मिली, तो उन्होंने सफाई इंचार्ज व कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से इसकी लिखित शिकायत की है. नगर आयुक्त ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया
इसके बाद कर्मचारी शहर की सफाई के लिए निकले. कर्मियों ने आरोप लगाया कि फॉगिंग के बाद हस्ताक्षर कराने गये चालक सुमित ऐरिक के साथ मारपीट की गयी है. इधर, पार्षद निर्मला देवी के पति देवेंद्र महतो ने कहा कि मंगलवार की रात फॉगिंग मशीन का चालक हस्ताक्षर कराने के पहुंचा था. तब पार्षद घर पर नहीं थीं. उसे सुबह में आने के लिए कहा गया. इसी बात पर वह गाली-गलौज करने लगा. मारपीट का आरोप गलत है.