अपहृत छात्रा की बरामदगी को मधुबनी व दरभंगा में छापेमारी
मुजफ्फरपुर : डाक बंगला रोड स्थित एक होटल से अपहृत दवा व्यवसायी की पुत्री की बरामदगी के लिए नगर पुलिस ने मधुबनी व दरभंगा जिले के चार जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपित युवक के एक साथी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपितों के परिजनों से पूछताछ : चार […]
मुजफ्फरपुर : डाक बंगला रोड स्थित एक होटल से अपहृत दवा व्यवसायी की पुत्री की बरामदगी के लिए नगर पुलिस ने मधुबनी व दरभंगा जिले के चार जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपित युवक के एक साथी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपितों के परिजनों से पूछताछ : चार दिन पूर्व बहन की शादी में शामिल होने आयी छात्रा के इमलीचट्टी स्थित होटल से अपहरण के मामले में परिजनों ने मधुबनी के दवा व्यवसायी ने दीपक, बसंत, राघवेंद्र, नीरज व एक महिला समेत छह लोगों को नामजद किया है. सभी मधुबनी और दरभंगा के रहनेवाले हैं. केस के आइओ जमादार रामचंद्र पंडित ने आरोपितों के तलाश में बासोपट्टी, रहिका, जयनगर व दरभंगा शहर में छापेमारी की. इस दौरान आरोपितों के परिजनों से भी पूछताछ की गयी.