ड्राइविंग सीट पर यात्री बिठाये बिना नहीं खुलते ऑटो
मुजफ्फरपुर : ऑटो चालकों की मनमानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चालक की सीट पर तीन से चार यात्रियों को बैठाने का सिलसिला जारी है. इस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसे रोकने में परिवहन व पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ऑटो की अगली सीट पर बैठे यात्री विपुल, सुमित, […]
मुजफ्फरपुर : ऑटो चालकों की मनमानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चालक की सीट पर तीन से चार यात्रियों को बैठाने का सिलसिला जारी है. इस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसे रोकने में परिवहन व पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ऑटो की अगली सीट पर बैठे यात्री विपुल, सुमित, अनिमेष ने बताया कि जब एनएच पर चलते हैं, तो जान हथेली पर रहती है. जिस तरह ऑटो चालक एनएच पर साइड लेते हैं, लगता है कि अब तो गये.
शहर में जिस तरह भीड़-भाड़ में ये साइड लेते हैं, उससे हमेशा डर लगता है. चालक जब तक ड्राइविंग सीट पर यात्रियों को पूरी तरह बैठा नहीं लेते, तबतक ऑटो नहीं चलाते हैं. अगर आप पीछे की सीट पर बैठे हों और कोई महिला आ जाये, तो आपको आगे की सीट पर बैठ जाने को कहेंगे. अगर कुछ बोला, तो स्टैंड में कई चालक जुट जाते हैं. आगे बैठाने पर भी किराया पूरा लेते हैं. आये दिन ऑटो में यात्रियों का पॉकेट कट जाता है. ऑटो चालकों का कहना है कि कुछ लोग जबरन अगली सीट पर बैठते हैं. लेकिन हादसे में जान यात्रियों की ही जाती है.
