नीरा लाइसेंस रिन्यूअल को पहले दिन आये 400 आवेदन
उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम कर रही है जांच मुजफ्फरपुर : नीरा उत्पादन के लिए सरकार द्वारा दिये गये लाइसेंस को एक साल पूरा हो जाने के बाद कारोबारियों को लाइसेंस रिन्यूअल कराना होगा. कारोबारी 22 मार्च तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में आवेदन जमा कर सकते हैं. जांच के लिए उत्पाद […]
उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम कर रही है जांच
मुजफ्फरपुर : नीरा उत्पादन के लिए सरकार द्वारा दिये गये लाइसेंस को एक साल पूरा हो जाने के बाद कारोबारियों को लाइसेंस रिन्यूअल कराना होगा. कारोबारी 22 मार्च तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में आवेदन जमा कर सकते हैं. जांच के लिए उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने विशेष टीम का गठन किया है.
पहले दिन गुरुवार को करीब 400 नीरा कारोबारी ने लाइसेंस रीन्यूअल के लिए आवेदन जमा कराया है. सभी का शुक्रवार से ताड़ व खजूर के पेड़ पर चढ़ाकर भौतिक सत्यापन करने के बाद लाइसेंस रिन्यूअल किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मार्च-अप्रैल 2017 में नीरा उत्पादन के लिए सरकार द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया था. नीरा के कारोबार के लिए जिले के नौ हजार लोगों को लाइसेंस दिया गया था. उत्पाद विभाग की टीम लगातार नीरा दुकानों की जांच करती है. एक साल पूरा होने पर फिर से सभी कारोबारियों का लाइसेंस रिन्यू किया जायेगा.
भौतिक सत्यापन में फेल होने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.