भनसपट्टी में बस पलटी, 14 की मौत

मुजफ्फरपुर के बैरिया से औराई जा रही थी बस, रेलिंग तोड़ कर गड्ढे में गिरी काला शनिवार मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14की मौत हो गयी, जबकि 45 से अधिक यात्री जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 1:57 AM

मुजफ्फरपुर के बैरिया से औराई जा रही थी बस, रेलिंग तोड़ कर गड्ढे में गिरी

काला शनिवार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14की मौत हो गयी, जबकि 45 से अधिक यात्री जख्मी हो गये.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे. देर रात तक 11 शव की पहचान हो चुकी थी. मृतकों में नौ पुरूष व पांच महिलाएं थीं.
बताया जाता है कि चंदन रथ बस रोज बैरिया से औराई के लिए जाती है. दो दिन पूर्व ही बस पर नये चालक की डयूटी लगायी गयी थी. बस शनिवार की शाम सवा चार बजे बैरिया से खुली थी. बस पर 60 से अधिक लोग सवार थे. ज्यादातर दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर थे. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस रेलिंग तोड़ते हुए पलट गयी. पुल से करीब बीस फुट नीचे गिरने से बस में सवार दर्जनों यात्री दब गये.
मौके पर कोहराम मच गया. सवा छह बजे के करीब क्रेन से बस को उठाया गया, जिसमें से दस शव को बाहर निकाला जा सका था. मौके पर रुन्नीसैदपुर व औराई थाने की पुलिस मौजूद थी. एनएच पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. एनएच 77 पर 22 दिन के दौरान यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है,इधर, पुलिस को छानबीन में पता चला कि बस मीनापुर के रामपुरहरि गांव के संतोष कुमार चौधरी के नाम से है.
कमिश्नर व आइजी पहुंचे एसकेएमसीएच. भीषण हादसे की सूचना मिलते ही तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर एचआर श्रीनिवास व जोनल आइजी सुनील कुमार एसकेएमसीएच पहुंच गये. दोनों अधिकारी खुद जख्मी लोगों के इलाज पर नजर रख रहे थे.
42यात्री हुए जख्मी
65से अिधक थे सवार
02दिन पहले ही आया था ड्राइवर
शवों को पोस्टमार्टम के िलए सीतामढ़ी भेजने पर हंगामा, वापस आया मेडिकल
शनिवार को ही हुआ था धर्मपुर हादसा
मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में भी शनिवार को
(24 फरवरी 2018) बोलेरो से नौ स्कूली छात्रों की कुचल कर मौत हुई थी. यह घटना भी एनएच 77 पर हुई थी.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने भनसपट्टी हादसे पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि घटना काफी दुखद है. उन्होंने मृतक के परिवार को अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने जख्मी लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीध्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version